0 मुद्रा योजना से छत्तीसगढ़ के युवा बन रहे आत्मनिर्भर और लोगों को उपलब्ध करा रहे रोजगार : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज रायपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मुद्रा योजना के दस वर्ष पूरे होने पर योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान छत्तीसगढ़ की बेटी ईशा पटेल को भी संवाद करने का अवसर मिला। यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में लोग मुद्रा योजन का लाभ उठा रहे हैं। इसमें ईशा पटेल भी एक है, जो रायपुर में हाउस ऑफ पुचका कैफे चलाती हैं। मुद्रा योजना से लाभ लेकर वह आत्मनिर्भर बनी हैं। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री की मुद्रा योजना से करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इससे देश के करोड़ों युवाओं को संबल मिल रहा है।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि, योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का ऋण बिना गारंटी के उपलब्ध कराया जाता था। अब इसकी सीमा 20 लाख रुपए तक बढ़ा दी गई है। बिना गारंटी के इतना बड़ा लोन रोजगार का माध्यम बन रहा है। यह प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच है। आगामी समय में इसका और सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा।