भगवान महवीर के संदेश पर चलने से ही दुनिया में आएगी शांति: महापौर संजय पाण्डेय

०  जन्मकल्याणक महोत्सव में शामिल हुए मेयर पांडे 
०  जैन समाज ने किया महापौर का सम्मान 
जगदलपुर। श्री ओसवाल जैन श्वेतांबर समाज जगदलपुर द्वारा 13 दिवसीय कार्यक्रम भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव 2025 के मौके पर महापौर संजय पाण्डे मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। समाज ने महापौर का सम्मान किया।
जगदलपुर के वाटर फ्रंट में मंगलवार रात जैनिज्म परिवार द्वारा संभाग स्तरीय ग्रुप गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मालूम हो कि 13 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 29 मार्च से किया गया है जिसका समापन 10 अप्रैल को होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके बाद समाज के लोगों ने कुमकुम, तिलक लगाकर संजय पाण्डे का स्वागत किया। महापौर संजय पाण्डे ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान महावीर के बताए रास्ते पर चलें, सदमार्ग का अनुशरण करें। भगवान महावीर के संदेशों को जन जन तक पहुंचाएं। भगवान महावीर के संदेशों पर चलने से ही देश- दुनिया में शांति आ सकती है। महापौर श्री पाण्डेय ने जैन समाज को सर्वाधिक शांत और अमन पसंद समाज बताया। उन्होंने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज के उभरते कलाकारों को मंच तो मिलता ही है साथ ही उनकी प्रतिभा भी निखरती है। समाज की महिलाओं व नन्हीं बालिकाओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के बीच में महापौर संजय पाण्डेय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में मनोहर लूनिया, भंवर बोथरा, पारसमल जैन, विमल बोथरा, श्रीपाल जैन, जयेश बरड़िया, चंद्रेश छाजेड़ संध्या वैष्णव सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *