जगदलपुर। आज का दिन संपूर्ण विश्व के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत रहा, जब एक साथ करोड़ों श्रद्धालुओं ने नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप कर विश्व शांति, आत्मकल्याण और समरसता की भावना को सशक्त किया। इस ऐतिहासिक वैश्विक आयोजन का प्रभाव छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भी भव्य रूप से देखने को मिला।
पूरे शहर में भक्ति की लहर दौड़ पड़ी, जब स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ कई गणमान्य हस्तियों ने भी इस अनूठे आयोजन में भाग लिया। इस अवसर पर राज्य के खेल मंत्री टंक राम , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव , तथा राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्रीनिवास मड्डी की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को एक नया आयाम दिया।
कार्यक्रम स्थल पर मंत्रोच्चारण की दिव्य ध्वनि, श्रद्धालुओं की आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा का ऐसा संगम हुआ, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। नेताओं और आमजन ने एक स्वर में नवकार महामंत्र का जाप कर विश्व में शांति, मानवता और आत्मिक जागृति की कामना की।