रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में मंगलवार को दिनदहाड़े हत्या की वारदात ने पूरे शहर को दहला दिया। नगर निगम कॉलोनी में मामूली विवाद के बाद एक युवक को सरेआम चाकू से गोद-गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक की पहचान गोपी निषाद उर्फ मंगल के रूप में हुई है, जो घटना के वक्त शराब और गोली के नशे में धुत था।
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात आजाद चौक थाना क्षेत्र के मंगलम भवन के सामने घटी, जहां आरोपी शुभम साहू और गोपी के बीच नशे को लेकर कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि शुभम ने अपनी जेब से चाकू निकाला और गोपी के शरीर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। चंद सेकंड में ही खून की धार बहने लगी और गोपी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले शुभम मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही आजाद चौक पुलिस मौके पर पहुंची और महज कुछ घंटों में आरोपी को मेकाहारा अस्पताल के पास से धर दबोचा।
बता दे कि शुभम साहू कोई नया अपराधी नहीं है। उसके खिलाफ पहले भी हत्या का प्रयास, मारपीट और चोरी जैसे कई संगीन अपराध दर्ज हैं। वह पहले जेल की हवा खा चुका है। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी जब्त कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और आगे की कार्रवाई जारी है।