रायपुर/नवापारा। हनुमान जयंती महोत्सव की तैयारियां मातम में बदल गईं, जब झंडा लगाते वक्त ऊंचाई से गिरने पर 22 वर्षीय युवक नितुल की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल है। इस दिल दहला देने वाली घटना से नगरवासियों में शोक की लहर है, वहीं गुस्साए परिजन और कांग्रेस कार्यकर्ता गोबरा नवापारा थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की जा रही है।
यह हादसा वार्ड क्रमांक 12 के राजिम रोड स्थित दम्मानी पेट्रोल पंप के पास उस वक्त हुआ, जब नितुल अपने दो साथियों के साथ नगर पालिका की हाइड्रोलिक गाड़ी में चढ़कर झंडा लगा रहा था। तीनों युवक झंडा लगाने में व्यस्त थे, तभी अचानक ड्राइवर ने गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। इससे संतुलन बिगड़ गया और तीनों युवक गिर पड़े। दो युवक सीधे सड़क पर गिरे, जिनमें नितुल का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एक अन्य युवक की कमर में गंभीर चोट आई। तीसरा युवक किसी तरह खंभे को पकड़कर लटक गया और बाल-बाल बचा।
हादसे के बाद दोनों घायलों को तत्काल नवापारा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें मेकाहारा रायपुर रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने नितुल को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक का इलाज जारी है।