NMDC स्टील प्लांट में भीषण आग से करोड़ों का नुकसान, लापरवाही की आग में झुलसता रहा पूरा सिस्टम

नगरनार। एनएमडीसी स्टील प्लांट, जो कभी विकास का प्रतीक माना गया था, अब लापरवाही और अव्यवस्था की जीती-जागती मिसाल बनता जा रहा है।  नगरनार स्थित प्लांट के कोक ओवन सेक्शन में गैस लीक के बाद लगी भीषण आग ने न सिर्फ करोड़ों की संपत्ति को राख कर दिया, बल्कि पूरे सिस्टम की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

धुएं और लपटों से कांपा इलाका
आग इतनी विकराल थी कि 10 किलोमीटर दूर से लपटें और काला धुआं नजर आ रहा था। प्लांट में रखी कीमती बैटरियां और उपकरण चंद मिनटों में जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड को शहर से 18 किमी दूर से बुलाया गया, जो खुद एक बड़ी चूक को उजागर करता है। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।

राहत – जानमाल की क्षति नहीं, पर सवाल कई
सौभाग्यवश, कर्मचारियों ने समय रहते खुद को सुरक्षित कर लिया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन आग लगने के बाद प्लांट में मची अफरा-तफरी ने दिखा दिया कि आपात स्थिति से निपटने की तैयारी पूरी तरह नाकाम है। कर्मचारियों ने जान बचाने की जद्दोजहद की, वहीं अधिकारियों पर आरोप लगे कि वो इसे “रूटीन” घटना बताकर कर्मचारियों को काम पर वापस भेजने का दबाव बना रहे थे।

पहले भी जल चुके हैं सबक, लेकिन न कोई सबक लिया गया न सुधार
यह पहली बार नहीं है जब नगरनार प्लांट में ऐसी गंभीर घटना हुई हो। पूर्व में भी आगजनी और हॉट मेटल के छिड़काव जैसी घटनाओं में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए थे, लेकिन न कोई स्थायी समाधान किया गया, न ही कर्मचारियों के इलाज के लिए आस-पास कोई उचित मेडिकल सुविधा विकसित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *