दंतेवाड़ा में 26 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, तीन हैं ईनामी

० कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं नक्सली

जगदलपुर। बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में फिर एकसाथ 26 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से तीन नक्सली ईनामी हैं और वे कई बड़ी वारदतों में शामिल रहे हैं। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी., पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ दंतेवाड़ा रेंज राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईए) अभियान तथा छग शासन की ‘पुनर्वास नीति के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ द्वारा भटके हुए नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद किया जा रहा है। इसके चलते लगातार शीर्ष नक्सली और भटके हुए नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। इसी कड़ी में समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का संकल्प कर 3 ईनामी सहित 26 नक्सलियों ने सोमवार को डीआईजी, एसपी गौरवराय, कमांडेंट 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ के कमांडेंट नीरज यादव, राजीव कुमार, अनिल कुमार प्रसाद, द्वितीय कमान अधिकारी सुनील भंवर, विवेक कुमार सिंह, पवित्रा चक्रवर्ती, सुभाष चंद्र प्रसाद, विक्रांत वर्मा, अनिल शेखावत, सत्यनारायण तवंर, गोपाल कुमार गुप्ता, एएसपी स्मृतिक राजनाला, पूजा कुमार, रामकुमार बर्मन, उप कमांडेंट विमल कुमार एवं सहायक कमांडेंट जाफर आलम के समक्ष डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया। इन नक्सलियों को नई पुनर्वास नीति के तहत 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधाएं जैसे स्किल डेवलपमेंट हेतु प्रशिक्षण, कृषि भूमि इत्यादि मुहैया कराई जाएगी। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 224 ईनामी सहित कुल 953 नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

आज आत्म समर्पण करने वालों में राजेश कश्यप उर्फ गमसन कश्यप निवासी बोदली नयापारा थाना मालेवाही जिला बस्तर, आमदई एरिया कमेटी जनमिलिशिया कमाण्डर ईनामी 3 लाख, कोसा माड़वी निवासी बोडेपल्ली पटेलपारा थाना किरंदुल जिला दंतेवाड़ा, गमपुर आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष ईनामी 1 लाख, छोटू कुंजाम निवासी बेचापाल गांडुकलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, बेचापाल आरपीसी सीएनएम सदस्य ईनामी 50 हजार, रीना ओयाम निवासी बेचापाल पदमपारा थाना मिरतुर बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य, महेश उर्फ बंडरा कड़ती निवासी बेचापाल कड़तीपारा थाना मिरतुर बेचापाल आरपीसी जंगल शाखा अध्यक्ष, डोमेश्वर उर्फ गुड्डी ओयाम निवासी बेचापाल पदमपारा बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य, लच्छू उर्फ पटेल ओयाम निवासी बेचापाल देवापारा मिरतुर बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य, मनोज उर्फ डोग्गा ओयाम निवासी बेचापाल देवापारा थाना मिरतुर, बेचापाल आरपीसी आर्थिक शाखा अध्यक्ष, रामदेई कड़ती पति स्व0 मंगा कड़ती निवासी बेचापाल गांडूकलपारा मिरतुर जिला बेचापाल आरपीसी केएएमएस सदस्य , शंकर उर्फ सुक्कू ओयाम निवासी बेचापाल स्कूलपारा बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य, लक्खू उर्फ कुंडा राम ओयाम निवासी बेचापाल पदमपारा, बेचापाल आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, मोटू पुनेम निवासी बेचापाल देवापारा बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य, रमेश हेमला निवासी बेचापाल बेचापाल गांडूकलपारा बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य, लक्ष्मण उफ नूली ओयाम पिता सुक्लू ओयाम निवासी बेचापाल पटेलपारा बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य, रीना उर्फ वेत्तेम पदाम निवासी बेचापाल पदमपारा बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य, दशरू उर्फ डोग्गा ओयाम निवासी बेचापाल पदमपारा बेचापाल आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, सन्नू तेलाम निवासी बेचापल गांडूकलपारा बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य, सुदरू उर्फ मोक्को ओयाम निवासी बेचापाल पदमपारा बेचापाल आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य, आयतू उर्फ गुट्टा ओड़ी निवासी तमोड़ी मिरतुर बेचापाल आरपीसी कृषि शाखा सदस्य , राकेश उर्फ पंडरू ओयाम निवासी बेचापाल गायतापारा बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य, दयालू लेकाम निवासी केशकुत्तुल सुराखाड़ा पारा थाना भैरमगढ़ केशकुत्तुल आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, सन्नू कोवासी उर्फ सन्नो निवासी केशकुत्तुल मड्डापारा भैरमगढ़ केशकुत्तुल आरपीसी मिलिशिया सेक्शन ए कमांडर, सायबो वेको निवासी केशकुत्तुल मड्डापारा थाना भैरमगढ़ केशकुत्तुल आरपीसी जनमिलिशिया सेक्शन कमांडर, छोटू पदाम निवासी बेचापाल पदमपारा थाना मिरतुर बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य, सुपा उर्फ चंदरू पदाम निवासी बेचापाल पदमपारा मिरतुर बेचापाल आरपीसी जंगल शाखा सदस्य और सन्नू कवासी निवासी गुड़से मिस्स गोंदीपारा कटेकल्याण दंतेवाड़ा। गुड़से पंचायत डीएकेएमएस सदस्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *