जनता की राय पर बनेगा जगदलपुर नगर निगम का बजट – महापौर संजय पाण्डेय

0  मेयर ने नागरिकों से मांगे सुझाव, जारी किया नंबर 
जगदलपुर। नगर निगम जगदलपुर का इस बार का बजट जनता के सुझावों के आधार पर तैयार किया जाएगा। महापौर संजय पाण्डेय ने इस दिशा में बड़ी अच्छी पहल की है। जगदलपुर नगर निगम के अधिकारी और ऊर्जावान महापौर संजय पाण्डेय इन दिनों निगम का बजट बनाने की तैयारियों में लगे हुए हैं। इस बार का बजट महापौर संजय पाण्डेय के विजन स्वच्छ, सुंदर और विकसित जगदलपुर पर केंद्रित रहेगा और इसमें शहर के जागरूक नागरिकों की भी बड़ी भूमिका होगी। महापौर संजय पाण्डेय की मंशा है कि नगर निगम का बजट जन भावनाओं के अनुरूप हो। इसके लिए उन्होंने शहर के लोगों के नाम अपील जारी कर स्वच्छ, सुंदर और विकसित जगदलपुर की अवधारणा को साकार करने, ज्यादा से ज्यादा जन सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सुझाव देने का आग्रह किया है। नागरिक वाट्सएप नंबर 9131409559 पर और क्यूआर कोड स्कैन कर सुझाव भेज सकते हैं। नागरिक अपने सुझाव 9 अप्रैल की शाम 6 बजे तक भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *