सांसद भोजराज नाग को सुनाई मजदूरों की पीड़ा

दल्ली राजहरा। श्रमिक नेता मदन मायती के साथ मजदूरों ने अंतागढ़ में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। सांसद श्री नाग को बताया गया कि दल्ली राजहरा में एसजेएसपीएल का निर्माण प्रारंभ होने के समय से जो कार्य कर रहे मजदूरों को काम से बाहर निकाल कर अन्य प्रदेशों से मजदूरो को लाकर कार्य कराया जा रहा हैं। उनके साथ कार्य कर रहे ग्राम धोबेदंड एवं कोंडेकसा के मजदूरों से कार्य कराया जा रहा हैं। उन मजदूरों को प्रबंधन द्वारा कन्फर्मेशन लेटर देकर प्रबंधक द्वारा जानबूझकर दल्ली राजहरा व धोबेदंड, कोंडेकसा के मजदूरों को आपस में लड़ाने का कार्य किया जा रहा है। हमारी मांग हैं कि जिस तरह धोबेदंड और कोंडेकसा के मजदूरों को कन्फर्मेशन पत्र दिया गया हैं उसी तरह दल्ली राजहरा के 176 मजदूर जो कि पिछले डेढ़ दो वर्षों से प्लांट निर्माण में कार्य कर रहे थे। उन्हे वापस काम पर लिया जाए और आउट सोर्सिंग के माध्यम से बाहर से लाए मजदूरों को वापस भेजा जाए। पूर्व की तरह क्षेत्र के गांवों एवं दल्ली राजहरा स्थानीय मजदूरों को एसजेएसपीएल प्रबंधन द्वारा कम पर रखा जाए। दल्ली राजहरा के मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार न किया जाए। इस पर सांसद भोजराज नाग ने जल्द ही दल्ली राजहरा आकर प्रबंधन एवं प्रशासन से चर्चा करने एवं समस्या का निवारण कराने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *