बिलासपुर। आईपीएल 2025 के रोमांच के बीच शहर में सट्टेबाजी का जाल भी बिछने लगा था पर सरकंडा पुलिस की पैनी निगाहों ने एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है। ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चला रहे पांच युवकों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 6 मोबाइल, 1 लैपटॉप और ₹10,390 नगद भी जब्त किया है।
यह बड़ी कार्रवाई बिलासपुर एसपी राजनेश सिंह के सख्त निर्देश पर की गई, जिन्होंने क्रिकेट सीजन के साथ सक्रिय हो रहे सटोरियों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त एसपी उदयन बेहार, सीएसपी सिद्धार्थ बघेल और थाना प्रभारी निलेश पांडेय की टीम ने ताबड़तोड़ दबिश देकर आरोपियों को धर दबोचा।
क्रिकेट ऑनलाइन गुरु ऐप बना सट्टा का हथियार!
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी “क्रिकेट ऑनलाइन गुरु” नामक ऐप के जरिए मैच की हर बॉल, ओवर और विकेट पर सट्टा लगवा रहे थे। WhatsApp और कॉल के माध्यम से लाइव सट्टा चल रहा था। सट्टेबाजों से पहले पैसे अकाउंट में मंगवाए जाते थे, और जीत की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर की जाती थी।
गिरफ्तार आरोपी – पूरा नेटवर्क छत्तीसगढ़ भर में फैला
-
राजदीप साहू – अमलीडीह, बलौदाबाजार
-
किशोर कुमार कोयल – मोहतरा, बलौदाबाजार
-
रथ राम साहू – गेवरा, बिर्रा
-
विनय कुमार पटेल – सिलादेही, जांजगीर-चांपा
-
दिकेश्वर साहू – अमलदेही, लोरमी, मुंगेली
इन सभी आरोपियों ने मिलकर पूरे छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टे का जाल फैला रखा था, और आईपीएल सीजन के दौरान हर दिन लाखों की सट्टेबाजी कर रहे थे।
बैंक डिटेल्स से हो सकता है बड़ा खुलासा
पुलिस अब आरोपियों के बैंक खातों और ट्रांजेक्शन की गहराई से जांच कर रही है। अनुमान है कि इस गिरोह के लिंक बड़े सट्टा नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। अगला टारगेट – सट्टा खेल रहे कस्टमर्स और फाइनेंसर!