० क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए बनवासी मौर्य
बकावंड। बस्तर जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 9 से सदस्य तथा खेल एवं युवा कल्याण समिति के सभापति बनवासी मौर्य ग्रामीण खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने की मुहिम में जुट गए हैं। वे ग्राम छोटे देवड़ा में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में अंचल की 32 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच 6 अप्रैल को हुआ। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य बनवासी मौर्य ने युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
आरंभ में आयोजन समिति के सदस्यों तथा ग्रामीणों ने अपने जिला पंचायत सदस्य बनवासी मौर्य का आत्मीय एवं भव्य स्वागत किया। प्रतियोगिता में सोनपुर की टीम विजेता रही। वहीं उप विजेता का खिताब कुम्हली की टीम को मिला। पुरस्कार वितरण समारोह में जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत की खेल एवं युवा कल्याण समिति के सदस्य बनवासी मौर्य ने कहा कि आप सभी युवाओं एवं क्षेत्र के ग्रामवासियों के स्नेह आशीर्वाद से मुझे क्षेत्र क्रमांक 9 के गांवों की सेवा करने का मौका मिला है। जिला पंचायत में खेल एवं युवा कल्याण समिति का सभापति बनाकर जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे मैं पूरी ताकत से निभाउंगा। श्री मौर्य ने कहा कि पूरे बस्तर जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए कोई कमी नहीं होने दूंगा। बनवासी मौर्य ने कहा कि अगले बस्तर ओलंपिक में बकावंड ब्लॉक का परचम लहराएगा, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। श्री मौर्य ne विजेता उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी तथा अन्य टीमों को अपना परफॉरमेंस और भी बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान सरपंच संतोष कश्यप, जनपद सदस्य कामेश्वरी कश्यप, घासीराम यादव, उप सरंपच राहुल सोनवानी, पूर्व सरपंच मालती भारती, पंच जगत साहू, साबूत परगनिहा, देवा साहू, सुंदर भारती, बलराम भारती, गोवर्धन गोयल, संधू कश्यप, सरपंच कमलू राम भारती, शंभू भारती एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा खेलप्रेमी युवा उपस्थित थे।