० जिपं सदस्य योगेश बैज और पीसीसी सचिव दुर्गेश के साथ रहस्यमयी घटना
जगदलपुर। बस्तर के दो युवा कांग्रेस नेताओं के साथ माता वैष्णो देवी के दरबार कटरा में रहस्यमयी घटना हुई है। अचानक उनके पास में आई एक बच्ची ने उनसे भोजन की याचना की और याचना पूरी होते ही अदृश्य भी हो गई। दोनों युवा नेता इस घटनाक्रम को लेकर अचंभित हैं। लोगों का मानना है कि वह बालिका कोई और नहीं साक्षात माता वैष्णो देवी थी।
बस्तर जिला पंचायत के कांग्रेसी सदस्य योगेश बैज और सुकमा निवासी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दुर्गेश राय माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे। सफल दर्शन पूजन के बाद योगेश बैज और दुर्गेश राय वापसी की यात्रा की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक लाल और काला शूट पहनी हुई एक बालिका उनके सामने आ गई। बालिका उनसे खाने की चीज मांगने लगी। योगेश बैज और दुर्गेश राय ने उसे कुछ रुपए देकर विदा करना चाहा, लेकिन बालिका ने रुपए लेने से मना कर दिया।फिर इसके बाद दोनों युवा नेताओं ने पास की दुकान से अनाज की बोरी खरीद कर बालिका को दे दी। बालिका ने अनाज की बोरी अपने सिर पर लाद लिया और योगेश एवं दुर्गेश के साथ फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद बालिका जिस रहस्य पूर्ण ढंग से आई थी, उसी रहस्यमय अंदाज में खुशी खुशी चली गई। शायद चैत्र नवरात्रि के नवमी के दिन बालिका के रूप में स्वयं माता वैष्णो देवी थी वह। माताजी के दर्शन कर दोनों भक्तों भाव विभोर हो गए। कहावत भी है श्रद्धा में बड़ी शक्ति होती है। योगेश बैज और दुर्गेश राय की कटरा यात्रा सफल हो गई।