धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी से रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता हैवान बन गया। रामनवमी की रात अर्जुनी थाना क्षेत्र के बोड़रा गांव में एक कलयुगी पिता ने अपने मासूम बेटे की निर्मम हत्या कर दी, और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी।
मृतक पिता गोपेश्वर साहू ने अपने 6 साल के मासूम बेटे को इस कदर पीटा कि वो तड़प-तड़पकर दम तोड़ बैठा। पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी पिता गुस्से में बेटे को बार-बार ज़मीन पर पटकता रहा, और उसकी चीखें रात के सन्नाटे को चीरती रहीं। बेटे की जान लेने के बाद आरोपी खुद कमरे में गया और फांसी के फंदे पर झूल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घर में मातम पसरा है और गांव में सनसनी फैली हुई है।
अब तक इस दिल दहला देने वाली घटना के पीछे का कारण सामने नहीं आ पाया है। क्या पारिवारिक तनाव था? क्या कोई मानसिक बीमारी या घरेलू झगड़ा? – पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।