दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। मोहन नगर थाना क्षेत्र में एक 6 साल की मासूम बच्ची का शव एक कार की डिक्की में मिला है। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। घटना के बाद से पूरे इलाके में गुस्से और मातम का माहौल है।
बताया जा रहा है कि बच्ची नवरात्रि के अंतिम दिन कन्याभोज में शामिल होने सुबह करीब 9 बजे घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। जब उसकी तलाश शुरू हुई तो मोहल्ले के ही एक युवक की कार की डिक्की से बच्ची की लाश बरामद हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
शव मिलते ही मोहल्ला उबल पड़ा। भीड़ ने आरोपी युवक के घर पर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने संदेही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। लेकिन नाराज लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। देर रात भीड़ ने युवक के घर में आग लगा दी, जिससे घर में मौजूद लोग किसी तरह जान बचाकर निकले। घटना में एक बाइक भी जलकर खाक हो गई।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और प्रशासन ने हालात पर पैनी नज़र रखी है। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हरसंभव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।