0 आरोपी वेंकटापुरम के भाजपा मंडल अध्यक्ष को सजा मिले : विक्रम
0 दुष्कर्म मामले में छग की सरकार तेलंगाना सरकार से करे बातचीत: मंडावी
जगदलपुर। बस्तर के बीजापुर जिले से तेलंगाना के वेंकटापुरम मजदूरी करने गई आदिवासी युवती से हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को विधायक विक्रम मंडावी तेलंगाना के वेंकटापुरम पहुंचे।
वेंकटापुरम विधायक विक्रम मंडावी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। विधायक विक्रम मंडावी ने मीडिया से बातचीत करते हुए तेलंगाना सरकार से मांग की है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से जो भी मजदूर मजदूरी करने तेलंगाना जाते है उन्हें पूरी सुरक्षा और सहायता मिले ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। छत्तीसगढ़ से मजदूरी करने जो लोग तेलंगाना आते हैं, उन्हें असुरक्षा का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही विधायक विक्रम ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की भाजपा सरकार से भी मांग करते हुए कहा कि दुष्कर्म करने वाले वेंकटापुरम के साहूकार और भाजपा मंडल अध्यक्ष आरोपी रामल्ला शेखर को सजा दिलाने और पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु तेलंगाना सरकार से बात करे। विधायक विक्रम मंडावी ने दुष्कर्म मामले को लेकर तेलंगाना सरकार की मंत्री सितक्का से फ़ोन पर बात कर पीड़िता को न्याय दिलाने और दुष्कर्म करने वाले वेंकटापुरम के साहूकार और भाजपा मंडल अध्यक्ष आरोपी रामल्ला शेखर को सजा दिलाने मांग की है। घटना की जानकारी लेने विधायक विक्रम मंडावी थाने भी गए और घटना से संबंधित जानकारी ली है। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंत ताटी, पुरुषोत्तम खत्री सहित बड़ी संख्या में बीजापुर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता और मुलगु जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।