जगदलपुर। जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में हाता ग्राउंड में आयोजित 8 दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में जैन समाज के युवाओं ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। खराब मौसम के कारण गुरुवार को मुकाबले रद्द किए गए थे, लेकिन शुक्रवार को खेल के रोमांच ने मैदान में फिर से रंग भर दिए। तीन मैचों के जरिए युवाओं ने खेल के प्रति अपना जुनून और टीम भावना का शानदार उदाहरण पेश किया।
विनम्र 11 की जीत में हर्षित जैन चमके, बने मैन ऑफ द मैच
पहला मुकाबला धैर्य 11 और विनम्र 11 के बीच खेला गया, जिसमें धैर्य 11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाए। जवाब में विनम्र 11 ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। हर्षित जैन ने नाबाद 26 रनों की अहम पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने।
शुभ 11 के कप्तान राजेश बाफना का ऑलराउंड प्रदर्शन
दूसरे मुकाबले में शुभ 11 और संयम 11 के बीच भिड़ंत हुई। शुभ 11 ने 12 ओवर में 105 रन बनाकर मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में संयम 11 की टीम 84 रन पर सिमट गई और शुभ 11 ने 21 रन से जीत दर्ज की। राजेश बाफना ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने।
राहुल सुराना की तूफानी पारी रही चर्चा में, लेकिन मोक्ष 11 को मिली हार
तीसरे मुकाबले में सेवा 11 और मोक्ष 11 आमने-सामने थे। सेवा 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए। मोक्ष 11 की टीम जीत के करीब पहुंची लेकिन 87 रन पर सिमट गई और 8 रन से हार गई। राहुल सुराना ने 52 रनों की तूफानी पारी खेली और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किए गए।
प्रियांशु सुराना बने जीत के हीरो
सेवा 11 की जीत में प्रियांशु सुराना ने 14 गेंदों में 28 रन की तेज तर्रार पारी खेली और 1 विकेट भी लिया, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता और उपविजेता टीमों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी राजकुमार बोथरा, कमलेश गोलछा और मनीष पारख की अहम भूमिका रही।