दंतेवाड़ा में दिखा दम – अमित शाह के स्वागत में बस्तर की धड़कनें तेज, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का कवच!

दंतेवाड़ा। बस्तर की पावन धरती पर आज इतिहास रच दिया गया! बस्तर पंडुम 2025 के भव्य समापन समारोह में जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हेलीपैड पर आगमन हुआ, तो दंतेवाड़ा की फिज़ाओं में उत्साह और संस्कृति की खुशबू घुल गई। उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहे, जिनका जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया।

हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक, हर कदम पर संस्कृति की झलक और सुरक्षा का सख्त पहरा बिल्कुल फिल्मी अंदाज़ में माहौल सजा रहा। छत्तीसगढ़ महतारी और मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अमित शाह को पारंपरिक गौर मुकुट और ध्रुवा जनजाति की सिहाड़ी बीज से बनी माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

मंत्री राम विचार नेताम ने बताया गांव-गांव से शुरू हुआ बस्तर पंडुम आज संभागीय स्तर पर अपनी संस्कृति की बुलंद आवाज़ बन चुका है। अब जब समापन हो रहा है, तो उसका गवाह बनने खुद अमित शाह पहुंचे हैं। ये बस्तर की अस्मिता और सम्मान का पल है।

सुरक्षा में नहीं छोड़ी कोई कसर

शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व रही। 2 से 3 हज़ार जवान, 150 से अधिक CCTV कैमरे, डॉग स्क्वायड, और हाई अलर्ट पर तैनात टीमें – दंतेवाड़ा आज एक किले में तब्दील दिखा। पुलिस लाइन कार्ली से लेकर सभा स्थल तक हर कोना स्कैन किया जा रहा है। बाहर से आने-जाने वाली हर गाड़ी की कड़ी चेकिंग जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *