दंतेवाड़ा। बस्तर की धड़कन बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों की खुशियाँ उस वक्त मातम में बदल गईं, जब उनकी पिकअप गाड़ी अचानक बेकाबू होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 25 ग्रामीण घायल हो गए हैं, जिनमें से 6 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
हादसा पालनार के पास हुआ, जब नक्सल प्रभावित क्षेत्र पोटली से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय की ओर आ रही पिकअप वाहन अचानक संतुलन खो बैठी और पलट गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई और चारों तरफ अफरा-तफरी फैल गई। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए निजी वाहनों से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया।
आज दंतेवाड़ा हाई स्कूल मैदान में बस्तर पंडुम का समापन समारोह होना है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शिरकत कर रहे हैं। इसी कार्यक्रम में शामिल होने ग्रामीण निकले थे, लेकिन इस हादसे ने जश्न के माहौल को झकझोर कर रख दिया। प्रशासन ने घायलों की स्थिति पर नजर रखी है और जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मौके पर सुरक्षा बल भी पहुंच गए हैं।