नक्सलवाद की उलटी गिनती शुरू! बस्तर में अमित शाह की 5वीं दस्तक पर गरजे डिप्टी सीएम अरुण साव – कांग्रेस के मंसूबे चकनाचूर!

रायपुर। बस्तर की धरती पर नक्सलवाद के अंत की पटकथा अब लिखी जा रही है और इसकी अगुवाई कर रहे हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जो पांचवीं बार बस्तर पहुंचकर न केवल विकास का संदेश दे रहे हैं बल्कि नक्सलवाद पर निर्णायक वार करने की मंशा भी जता रहे हैं। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा अमित शाह का लगातार बस्तर आना इस बात का सबूत है कि मोदी सरकार बस्तर को शांति, समृद्धि और सम्मान दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

कांग्रेस को लगी मिर्ची! विकास से तिलमिलाया विपक्ष – अरुण साव

डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर जमकर बरसते हुए कहा कि जो कांग्रेस वर्षों तक बस्तर को अंधेरे में रखना चाहती थी, आज जब वहां विकास की रौशनी पहुंच रही है, तो उनकी बेचैनी साफ नजर आ रही है। कांग्रेस के मंसूबे पूरी तरह फेल हो गए हैं।

बस्तर पंडुम और ओलंपिक से बस्तर की पहचान दुनिया तक

अरुण साव ने बताया कि बस्तर की लोकसंस्कृति, लोककला और युवाओं की प्रतिभा को साय सरकार ने राष्ट्रीय मंच पर पहुंचाने का बीड़ा उठाया है बस्तर ओलंपिक ने जहां युवाओं की प्रतिभा को उजागर किया, वहीं बस्तर पंडुम ने इस क्षेत्र की सांस्कृतिक गरिमा को देशभर में चमकाया है।

नक्सलवाद पर चौतरफा हमला – विकास के साथ अब बंदूक नहीं, किताब होगी बस्तर की पहचान!

साव ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में नियाद नेल्लानार, बस्तर ओलंपिक, जैसी योजनाओं से आम आदिवासियों की जिंदगी में बदलाव लाया जा रहा है। हमारी सरकार बंदूक नहीं, बस्तर के बच्चों के हाथों में कलम और युवाओं के हाथों में हुनर देना चाहती है।

शाह की सीधी नजर जवानों पर – मोर्चे पर डटे सपूतों से होगा वन-टू-वन संवाद

अमित शाह इस दौरे में मां दंतेश्वरी के दर्शन के बाद नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से सीधे संवाद करेंगे और फिर रायपुर में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *