० जवानों से लेंगे वन-टू-वन फीडबैक
बस्तर। छत्तीसगढ़ के लाल गलियारे में आज हलचल तेज हो गई, जब देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर की धरती पर उतरे। पंडुम महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करने पहुंचे शाह यहां सिर्फ सांस्कृतिक रंग में ही नहीं रंगे रहेंगे, बल्कि नक्सल मोर्चे की रणनीति को भी कसने आए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि गृह मंत्रालय के इस हाई-प्रोफाइल दौरे को लेकर सुरक्षा के अभेद्य इंतजाम किए गए हैं। गृहमंत्री शाह नक्सल प्रभावित इलाकों की समीक्षा बैठक करेंगे और जवानों से वन-टू-वन बातचीत में उनके अनुभव और सुझाव लेंगे।
पंडुम महोत्सव से बस्तर को मिलेगा विकास का नया रास्ता!
बस्तर पंडुम महोत्सव, जो आदिवासी संस्कृति और परंपरा का भव्य संगम है, अब केंद्रीय नेतृत्व की मौजूदगी में राष्ट्रीय फलक पर आ गया है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने शाह के स्वागत में ट्वीट करते हुए लिखा बस्तर पंडुम महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हार्दिक स्वागत करता हूँ। उनके मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ प्रगति की नई दिशा की ओर अग्रसर है। यह अवसर हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
क्या मिल सकता है कोई बड़ा ऐलान?
सूत्रों की मानें तो गृहमंत्री शाह इस मंच से नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास की नई सौगात की घोषणा कर सकते हैं। संभावना है कि सड़क, संचार, स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स की घोषणा की जा सकती है, जो बस्तर के लिए गेमचेंजर साबित होंगे।