भाजपा का मेगा प्लान: स्थापना दिवस से अंबेडकर जयंती तक धूमधाम से मनाएगी पखवाड़ा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी  अपने स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए बड़े स्तर पर आयोजन करने जा रही है। 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक भाजपा प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस दौरान गांव-गांव तक पहुंचकर पार्टी न सिर्फ अपनी विचारधारा को मजबूती देगी, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराएगी।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर और पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय की मौजूदगी में प्रेस वार्ता में बताया कि #BJP_FOR_VIKSIT_BHARAT टैग के साथ सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जाएगा। कार्यकर्ता ध्वज फहराने से लेकर सेल्फी तक शेयर करेंगे।

कार्यक्रम की झलक:

7-8 अप्रैल: दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे।
9-10 अप्रैल: मंडल स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन।
10-12 अप्रैल: ‘बीजेपी गांव चलो’ अभियान, स्वच्छता मिशन के तहत सफाई अभियान।
13-14 अप्रैल: अंबेडकर जयंती पर मूर्तियों की साफ-सफाई और भव्य आयोजन।
15 अप्रैल: संगोष्ठी में डॉ. अंबेडकर की जीवनी और कांग्रेस द्वारा किए गए कथित अपमान पर चर्चा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *