0 बस्तर में नक्सल आतंक के जख्मों को करीब से देखा है सांसद संतोष पांडे ने
0 गृहमंत्री अमित शाह से मिले सांसद संतोष पाण्डेय
(अर्जुन झा) जगदलपुर। नक्सलवाद से निपटने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किए जा रहे महति प्रयास के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा भी छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद के दंश से मुक्त कराने पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं। उधर राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे भी अपने संसदीय क्षेत्र के प्रभावित इलाकों में अमन चैन कायम रखने प्रण प्राण से लगे हुए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, छग के गृहमंत्री विजय शर्मा और सांसद संतोष पाण्डेय नक्सलियों के लिए त्रिकाल साबित हो रहे हैं।
बस्तर संभाग में जिस बड़े पैमाने पर नक्सली मारे जा रहे हैं, उसे देखते हुए लगता है कि केंद्रीय गृहमंत्रीअमित शाह द्वारा जारी डेड लाइन 31 मार्च 2026 से पहले ही छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त हो जाएगा। अमित शाह समय समय पर बस्तर संभाग आते रहे हैं। उनका हर बस्तर प्रवास इतिहास जरूर रचता है। दृढ़ संकल्प अमित शाह केंद्रीय और राज्य के सुरक्षा बलों के अधिकारियों और जवानों से रूबरू होकर उनकी हौसला अफजाई करते हैं। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम एवं गृहमंत्री विजय शर्मा भी लगातार बस्तर के घोर नक्सलप्रभावित गांवों और बीहड़ों के बीच स्थित सुरक्षा बलों के कैंपों में अक्सर पहुंचते ही रहते हैं। श्री शर्मा जहां गांवों में जाकर ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर उनका दर्द साझा करते हैं, समस्याएं दूर करते हैं, वहीं सुरक्षा बलों के कैंप में जवानों का मनोबल बढ़ाते हैं। विजय शर्मा को इस बात के लिए भी दाद देनी होगी कि मुठभेड़ में घायल होने वाले जवानों, नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर घायल होने वाले ग्रामीणों से मिलने आधी रात को अस्पताल पहुंच जाते हैं। विजय शर्मा छत्तीसगढ़ के पहले गृहमंत्री हैं जो नक्सलियों की नक्सलियों की नर्सरी कहे जाने वाले गांव तक पहुंचे हैं।शाह और शर्मा की यह पहल ग्रामीणों के साथ ही जवानों में यह भरोसा बढ़ाती है कि राज्य एवं केंद्र की सरकारें उनके साथ हर पल खड़ी हैं।
यही भरोसा नक्सलियों के खिलाफ जारी लड़ाई में बड़ा काम आ रहा है। उधर अपने संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव के मोहला, मानपुर, खड़गांव, छुरिया, डोंगरगढ़, घोरतालाब, पनियाजोब, खैरागढ़ आदि के नक्सल प्रभावित गांवों के ग्रामीणों के बीच सांसद संतोष पाण्डेय की भी आमद रफ्त बनी रहती है। श्री पांडे हरदम सुरक्षा बलों के भी टच में रहते हैं। बस्तर संभाग प्रभारी रहते संतोष पांडे ने यहां नक्सल दंश को करीब से देखा समझा है। सांसद संतोष पांडे ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ जारी लड़ाई में सुरक्षा बलों को मिल रही अप्रत्याशित सफलता को लेकर नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया। विदित हो कि बीजेपी सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार ने छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त बनाने के लिए सार्थक प्रयास किए हैं। प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा जो कि गृहमंत्री भी हैं, के लगातार कुशल निर्देशन में अर्ध सैनिक बलों के जवान और प्रदेश पुलिस बल ने लगभग नक्सलियों को काफी पीछे धकेल दिया है।सांसद संतोष पाण्डेय इन्ही उपलब्धियों के सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के संकल्प पूर्ति हेतु किये जा रहे सार्थक प्रयासों एवं प्रदेश में चल रहे नक्सल ऑपरेशन में मिल रही सफलता के लिए उनसे शिष्टाचार भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ में दुर्ग सांसद विजय बघेल भी थे।
सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा है कि”परित्राणाय साधुनाम्” के अपने लक्ष्य को पूरा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह एवं मुख्यमंत्री शविष्णु देव साय के कुशल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ पुलिस व सुरक्षा बलों के जवान,नक्सलवाद को समूल नष्ट करने के लिए कटिबद्ध हैं।