सांसद संतोष पाण्डेय के प्रयासों से अब भोरम देव मंदिर लेगा भव्य एवं दिव्य रूप

0 पर्यटन मंत्रालय ने दी 146 करोड़ रू. की स्वीकृति 
0 सांसद पाण्डेय ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दिया साधुवाद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले और राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में स्थित छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से सुविख्यात भोरमदेव मंदिर से देश व प्रदेश के लाखों भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है। क्षेत्रीय सांसद संतोष पाण्डेय इसके सतत विकास एवं मंदिर को भव्य-दिव्य स्वरूप देने के लिए सतत प्रयासरत हैं। पिछले दिनों सांसद श्री पाण्डेय ने भोरमदेव मंदिर के विकास और मंदिर में शेड निर्माण, मंदिर के रख-रखाव व विशेष मरम्मत कार्य सहित प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, लैंड स्कैपिंग व श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र सौंपकर मांग की थी। श्री पाण्डेय की मांग पर मंत्री श्री शेखावत द्वारा 146 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस हेतु सांसद श्री पाण्डेय नई दिल्ली में मंत्री श्री शेखावत से भेंट कर पूरे छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से उनका आभार व्यक्त किया। सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में केंद्र सरकार हमारे धार्मिक स्थलों के संरक्षण व पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए अनवरत प्रयास कर रही है। पर्यटन के मामले में भोरम देव मंदिर के साथ ही बस्तर और समूचे छत्तीसगढ़ को समृद्ध बनाने हमारी सरकर पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *