0 भाजपा सरकार राहत देने में भी भेदभाव कर रही है
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पेट्रोल में 1 रुपये की राहत को ऊंट के मुंह में जीरा के समान है उन्होंने आरोप लगाया भाजपा की सरकार राहत देने में भी भेदभाव कर रही है। उद्योगपतियों को डीजल खरीदने पर 6 रु प्रति लीटर की छूट दी जा रही है उद्योगपतियों से डीजल में 17 प्रतिशत वैट लिया जा रहा वही आम जनता से डीजल पर 24 प्रतिशत वैट लिया जा रहा। डीजल में 6 रु प्रति लीटर का छूट का लाभ आम जनता को नहीं मिलता। वहीं आम जनता को पेट्रोल खरीदने पर मात्र एक रुपए की राहत दी जा रही है यह कैसा न्याय है? जब डीजल खरीदी में 6 रु प्रति लीटर की छूट उद्योगपतियों को दी जा सकती है तो आम जनता को भी पेट्रोल खरीदी में 6 रु प्रति लीटर की राहत क्यो नही दिया गया? ये तो प्रदेश की जनता के साथ धोखा है भाजपा की सरकार पूरी तरह से उद्योगपतियों पूंजीपतियों को समर्पित है इन्हें प्रदेश के आम व्यक्ति किसान गरीब ट्रांसपोर्टर टैक्सी चालकों से कोई सरोकार नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पेट्रोल डीजल की महंगाई से हर वर्ग पीड़ित है उद्योगपति से लेकर किसान तक सभी हताश और परेशान है ऐसे में राज्य सरकार डीजल खरीदी में जो राहत दे रही है उसे सबके लिए लागू करना चाहिए। डीजल में जब 6 रु की छूट दी जा सकती है तो पेट्रोल में भी 6रु प्रति लीटर की छूट देनी चाहिए। डीजल खरीदी में जो छूट दी जा रही है उसे तत्काल आम जनता के लिए भी लागू किया जाए जिससे महंगाई कम हो किसानों को फसल लगाने में लागत मूल्य कम लगेगा। छोटे मझौले होटल व्यवसायी, बस यात्रियों को यात्रा के दौरान महंगी टिकट से राहत मिलेगा। ट्रांसपोर्ट में माल ढुलाई भाड़ा भी कम होगा। खाद्य सामग्री साग-सब्जी, फल-फ्रूट के दाम भी कम होंगे। सरकार को तत्काल डीजल पेट्रोल में आम जनता को भी 6 रु प्रति लीटर से अधिक की राहत देना चाहिये।