भूपेश बघेल का आरोप: भाजपा सरकार ने दोबारा किया पुराने प्रोजेक्ट का शिलान्यास

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कार्यालय को अंधेरे में रखकर कोरबा में विद्युत मंडल के 1320 मेगावाट के दो संयंत्रों का दोबारा शिलान्यास कराया गया। उन्होंने कहा कि इन दोनों पावर प्लांट्स का शिलान्यास कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही किया जा चुका था। उस समय प्रदेश के ऊर्जा मंत्री टी.एस. सिंहदेव थे और समारोह में कई बड़े नेता मौजूद थे।

भूपेश बघेल ने कहा कि उनकी सरकार ने केंद्र से अनुमति लेकर भूमि पूजन किया था और टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी थी। लेकिन भाजपा सरकार ने उसी परियोजना का फिर से शिलान्यास करवाकर प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है।

प्रधानमंत्री की चाबी सौंपने की योजना पर सवाल

प्रधानमंत्री द्वारा तीन लाख आवासों की चाबी सौंपे जाने पर बघेल ने कहा कि इन मकानों की पहली किश्त कांग्रेस सरकार में ही डाली गई थी। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा सरकार ने अब तक कोई नया मकान स्वीकृत नहीं किया है, फिर इसमें उनका योगदान क्या रहा?

नक्सलवाद पर भाजपा सरकार को घेरा

पूर्व मुख्यमंत्री ने नक्सलवाद के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में नक्सली घटनाओं में 80 प्रतिशत तक कमी आई थी। उनकी सरकार के दौरान 600 से अधिक गांव नक्सल मुक्त हुए, कैंप स्थापित किए गए, सड़कें और पुल बनाए गए, जिससे लोगों का भरोसा जीता गया। उन्होंने कहा कि खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने माना था कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद तेजी से घटा है।

भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 15 साल के भाजपा शासन में पत्रकारों को हमेशा बस्तर जाने के लिए तैयार रहना पड़ता था क्योंकि आए दिन नक्सली घटनाएं होती थीं। लेकिन कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल में ऐसी स्थिति नहीं रही।

शराब नीति पर साधा निशाना

भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की नई शराब नीति पर भी हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शराब को सस्ता कर लोगों को शराबी बना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार 67 नहीं, बल्कि उससे ज्यादा नई शराब दुकानें खोल रही है। अंग्रेजी शराब की दुकानों में देसी शराब और देसी शराब की दुकानों में अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शराब की दुकानें जबरन पंचायतों के क्षेत्रों में खोली जा रही हैं और सरपंचों पर दबाव डाला जा रहा है।

बघेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नीतियां आम जनता के हितों के खिलाफ हैं और जनविरोधी फैसले लिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *