विशाल चुनरी यात्रा कल

जगदलपुर। शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्रि पर विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति द्वारा 2 अप्रैल को नगर में विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति की जिला संयोजिका हेमा गुरुवारा ने बताया कि 2 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे दुर्गा माता मंदिर में चुनरी यात्रा निकलेगी। चुनरी यात्रा शांतिनगर माता मंदिर से आईडीबीआई बैंक, चांदनी चौक, सीताराम शिवालय, मिलन होटल रोड से स्टेट बैंक चौक से मेन रोड होती हुई गोल बाजार चौक से जगन्नाथ मंदिर होती हुई दंतेश्वरी माता मंदिर पहुंचेगी, जहां मातारानी को चुनरी चढ़ाई जाएगी। उसके बाद माई जी की आरती व प्रसाद वितरण होगा। हेमा गुरुवारा ने माता बहनों से भगवा या लाल वस्त्र धारण कर यात्रा में शामिल होने की अपील की है। सूट या साड़ी का भगवा अथवा लाल होना जरूरी है। जिन्हें कलश धारण करना है उन्हें है वो पीला वस्त्र सूट, साड़ी, लहंगा चुनरी पहनकर आना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *