अमानत में खयानत के फरार आरोपी हिम्मत सिंह को भुज, गुजरात से गिरफ्तार

रायपुर। पिछले एक साल से फरार चल रहे अमानत में खयानत के आरोपी हिम्मत सिंह को भुज, गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना खतमतराई में अपराध क्र. 860/2024, धारा 316 (3) BNS के तहत मामला दर्ज था।

मामला क्या है?

प्रार्थी संदीप कुमार उपाध्याय (38 वर्ष), निवासी रामेश्वर नगर भनपुरी ने दुर्गा लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी के तहत 28 अक्टूबर 2024 को आरोपी से वाहन किराए पर लिया था। आरोपी ने वाहन चालक उमर उस्मान वडेजा के साथ मिलकर पनवेल, महाराष्ट्र से 24.850 टन लोहे की पाइप लोड कर उसे भेजा था। प्रार्थी ने वाहन चालक को ₹45,000 का भुगतान किया था, लेकिन वाहन चालक न तो पनवेल पहुंचा और न ही किसी संपर्क में रहा।

आरोपी का छल

जब प्रार्थी ने और चौधरी फेट कैरियर के ओमा राम ने वाहन चालक का पता किया, तो पता चला कि चालक गुजरात की ओर भाग गया था और अपना मोबाइल भी बंद कर दिया। इस पर थाना खतमतराई में आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया।

आरोपी की गिरफ्तारी

विवेचना के दौरान पता चला कि हिम्मत सिंह, जो वाहन का मालिक था, उमर उस्मान वडेजा के साथ मिलकर माल को लोड कर गुजरात ले गया और वहां एक दूसरी गाड़ी में माल लोड कर उसे बेच दिया। आरोपी ने वाहन को धनराज होटल, गुजरात में छोड़कर फरार हो गया।

आरोपी हिम्मत सिंह को 1 अप्रैल 2025 को गुजरात से गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। वहीं, उमर उस्मान वडेजा अभी भी फरार है और उनकी तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी:

  • हिम्मत सिंह, पिता वनराज सिंह, उम्र 29 वर्ष, निवासी कुआपदक, थाना नलिया, जिला भुज (गुजरात)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *