रायपुर। ऐतिहासिक बस्तर पंडुम महोत्सव के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भव्य मौजूदगी रहेगी। इस कार्यक्रम को और भव्य बनाने के लिए पद्मश्री अवॉर्डी भी शामिल होंगे। इससे पहले, 3 अप्रैल को प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास “बस्तर के राम” की खास प्रस्तुति देंगे, जबकि 4 अप्रैल को राज्यपाल रमेन डेका कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। इस बात की जानकारी उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने दी।
बस्तर को लाल आतंक से मुक्त करने की मजबूत पहल
गृह मंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद का पूरी तरह से सफाया कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में पूरी टीम इस दिशा में युद्धस्तर पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में 50 कुख्यात नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें ऊंचे स्तर के कैडर भी शामिल हैं।
बस्तर में विकास की सुनामी: पंचायत प्रस्ताव करें, सरकार करोड़ों लगाएगी!
बस्तर में मूलभूत सुविधाओं के विकास पर बोलते हुए विजय शर्मा ने कहा कि जिस पंचायत में विकास का प्रस्ताव आएगा, वहां करोड़ों रुपए के कार्य किए जाएंगे। रोड, बिजली, पानी जैसी सभी सुविधाएं प्राथमिकता पर हैं। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे मुख्यधारा से जुड़ें और विकास में भागीदार बनें।
देश की सबसे प्रभावी सरेंडर पॉलिसी, पहली बार सैकड़ों गांवों में हुआ मतदान!
विजय शर्मा ने दावा किया कि भाजपा सरकार की सरेंडर पॉलिसी देश की सबसे बेहतरीन नीति है, जिसकी वजह से नक्सली लगातार हथियार डाल रहे हैं। पहली बार बस्तर के सैकड़ों गांवों में निर्भीक रूप से मतदान हुआ। उन्होंने कहा, “पहले जहां सिर्फ लाल झंडे लहराते थे, आज वहां तिरंगा शान से फहरा रहा है।”
अमित शाह का बस्तर दौरा: सुरक्षा बलों और जनप्रतिनिधियों से करेंगे मुलाकात
4 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर पहुंचेंगे और अगले दिन 5 अप्रैल को दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होंगे और बस्तर के जनप्रतिनिधियों, कमांडर्स और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
क्या कांग्रेस ने नक्सलियों को संरक्षण दिया? विजय शर्मा का तीखा पलटवार!
विपक्ष के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय शर्मा ने कहा, “आज कांग्रेस यह सवाल उठा रही है कि बस्तर में उद्योग क्यों लगाए जा रहे हैं? क्या वे इसलिए नक्सलियों को संरक्षण दे रहे थे, ताकि यहां कोई विकास न हो?” उन्होंने दो टूक कहा कि बस्तर में उद्योग लगेंगे, रोजगार बढ़ेगा और नक्सलवाद पूरी तरह खत्म होगा!