0 80 लाख रुपए की लागत से होगा सौंदर्यीकरण
0 2 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण भी
0 नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा ने लिया जायजा
जगदलपुर। नगर पालिक निगम जगदलपुर के गुरु गोविंद सिंह वार्ड एवं छत्रपति शिवाजी वार्ड की सीमा में स्थित पंडरी तराई तालाब का बहुत जल्द कायाकल्प होने वाला है। 80 लाख रुपए की लागत इस तालाब के कायाकल्प और सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
तालाब के चारों तरफ रोड निर्माण, तालाब गहरीकरण, प्रकाश व्यवस्था, चारों तरफ घूमने हेतु पाथ-वे का निर्माण, घाट निर्माण आदि कार्य प्रस्तावित हैं।अधो संरचना मद से तालाब का कायाकल्प किया जाएगा। इसके अलावा झाड़ेश्वर मंदिर से सरस्वती शिशु मंदिर कंगोली से एलआईसी ऑफिस तक 2 करोड़ की लागत से रोड का चौड़ीकरण करना भी प्रस्तावित है।जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव एवं महापौर संजय पांडे के अथक प्रयास से तालाब एवं रोड चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। सोमवार को नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा ने पंडरी तराई तालाब का निरीक्षण किया। आयुक्त ने कहा कि इस तालाब का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसके निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी। तालाब के सौंदर्यीकरण मे लोगों को घूमने के लिए पाथ-वे तैयार किया जाएगा। आयुक्त ने गुरु गोविंद सिंह वार्ड स्थित प्रधानमंत्री अटल आवास में जाकर लोगों से मिलकर मूलभूत सुविधा के बारे में विस्तृत बात की। जिसका निराकरण जल्द करने की बात आयुक्त ने कही। अटल आवास में बन रही रोड का निरीक्षण भी किया। गुरु गोविंद सिंह एवं छत्रपति शिवाजी वार्ड पार्षद संग्राम सिंह राणा एवं श्याम सुंदर बघेल ने कहा हम जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव एवं महापौर संजय पांडे का आभार प्रदर्शन करते हैं, जिनके अथक प्रयास से यह काम संभव हुआ है। पंडरी तराई तालाब का कायाकल्प एवं रोड चौड़ीकरण होना वार्डवासियों के लिए गर्व की बात है। तालाब में आकर्षक पौधे, बैठने के लिए गार्डन चेयर, चारों ओर सुरक्षित घेरा के लिए फेंसिंग, भव्य आकर्षक द्वार, घाट निर्माण सहित कई सुविधाएं मौजूद होंगी। कुछ समय पश्चात यह तालाब बेहतर स्वरूप में नजर आएगा। इस अवसर पर संतोष त्रिपाठी, नीलिमा यादव, सुरेश कश्यप, नरेश कश्यप, मंजू प्रिया, दीपक ठाकुर, मोहन ठाकुर, लखिराम बघेल, दिनेश कश्यप, उर्मिला ठाकुर, समिता यादव, तबस्सुम बेगम, गंगा सोनी, गौरी नाग, प्रदीप यादव, कुंती, सज्जाद हुसैन सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।