मितानिनों और महिला आरोग्य समितियों को दिया गया प्रशिक्षण

जगदलपुर। नगर के मंडी प्रांगण में चल रहे महिला आरोग्य समिति के प्रशिक्षण का समापन हुआ। 3 दिन तक चले इस प्रशिक्षण में मितानिनों और महिला आरोग्य समिति की सदस्याओं को मातृत्व स्वास्थ्य, टीकाकरण, पोषण, नवजात देखभाल, संक्रामक एवं गैर संक्रामक बीमारियों की पहचान और उनसे बचाव के उपाय के बारे में मितानिन प्रशिक्षकों और स्वास्थ्य विभाग से आए प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मितानिनें और महिला आरोग्य समिति की सदस्य स्वयंसेवी के तौर पर कार्य करती हैं, मोहल्ले में व्याप्त स्वास्थ्यगत समस्याओं को दूर करने में मदद करती हैं और सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचने में इनकी अहम भूमिका रहती है। मितानिन कोऑर्डिनेटर नईम कुरैशी ने बताया साल में एक बार महिला आरोग्य समितियों का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस बार मितानिन प्रशिक्षक सुमित्रा कश्यप, नेलू ठाकुर, रीता वर्मा, नीलमणि साहू, दीप बघेल, सोनमति बघेल के अलावा स्वास्थ्य विभाग से डॉ. एंजेल पलक, वर्षा नामदेव, नरेश मरकाम और प्रशांत श्रीवास्तव प्रशिक्षण देने पहुंचे थे। जगदलपुर में 100 से अधिक महिला आरोग्य समितियां हैं और 1000 से अधिक लोग इनके सदस्य हैं। इस प्रशिक्षण में लगभग 700 से अधिक लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण उन्हें अपने आसपास मोहल्ले के लोगों को जागरूक करने में सहायक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *