ट्रैनर गुरप्रीत कौर ने स्टर्लिंग किड्स द प्री-स्कूल में शिक्षकों को दी ट्रेनिंग

जगदलपुर। स्टर्लिंग किड्स द प्री-स्कूल में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
शहर की जानी मानी ट्रैनर गुरप्रीत कौर ने इस कार्यक्रम में आत्म जागरूकता अर्थात सेल्फ अवेयरनेस, टीमवर्क
पीटीएम पेरेंट्स- टीचर मीटिंग, कक्षा प्रबंधन, बच्चों के स्क्रीन समय को कैसे कम करना, उनका व्यवहार समझना टॉडलर्स का मस्तिष्क विकास, अपने रोजमर्रा के जीवन में लचीली मानसिकता के लाभ, मन की शांति के लिए ध्यान आदि विषयों को गहराई से समझाने के लिए विभिन्न गतिविधियां कराई और प्रशिक्षण प्रदान किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षिकाओं को नई शिक्षण तकनीकों और रणनीतियों से परिचित कराना था, ताकि वे अपने स्कूल के छोटे छोटे बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रंदान कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *