दंतेवाड़ा। सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। 25 लाख की इनामी माओवादी रेणुका उर्फ बानु उर्फ चैते उर्फ सरस्वती मुठभेड़ में मारी गई है। वह डीकेएसजेड (DKSZ) की प्रेस टीम प्रभारी थी और एसजेडसीएम (SZCM) रैंक पर थी। बात दे कि दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना और बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना के सरहदी इलाके नेलगोड़ा, एकेली और बेलनार में सुरक्षा बलों ने माओवादी विरोधी अभियान चलाया। आज सुबह 9 बजे माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो अभी भी जारी है। मुठभेड़ स्थल से INSAS राइफल, गोला-बारूद और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं। मारी गई महिला नक्सली रेणुका वारंगल जिले की निवासी थी।