करंदोला भानपुरी में धूमधाम से मनाया गया हिंदू नववर्ष

0 पूरे गांव को सजाया गया था रंग बिरंगे फूलों से 
जगदलपुर। ग्राम करंदोला भानपुरी में इस बार हिंदू नववर्ष धूमधाम से भव्य समारोह के साथ मनाया गया। युवाओं ने पूरे ग्राम को सुंदरता से सजाया, जिससे त्यौहार जैसा माहौल बन गया था। पूरे गांव में रंग-बिरंगे फूलों और झंडों से सजावट की गई थी, जो नववर्ष की खुशी और उमंग को दर्शाती है।
माता शीतला मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को दीपों से सजाया गया और वहां उपस्थित भक्तों ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर नववर्ष का स्वागत किया। इसके अलावा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें ग्रामवासियों को प्रसाद वितरित किया गया। इस आयोजन से गांव के लोगों में एकता और भाईचारे का संदेश भी गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने न केवल आयोजन की योजना बनाई, बल्कि आयोजन की हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई। उनकी मेहनत और समर्पण ने इस दिन को खास बना दिया।ग्रामीणों ने इस नववर्ष को मिलकर मनाने के इस अवसर को उत्साह के साथ सहेजा और यह समारोह गांव में एक यादगार पहल बन गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कांबले, अरविंद सोलंकी, देवराज सोलंकी, कृष्णा साहू, संजय तिवारी, निलय कश्यप, संजीव शर्मा, रवि नामदेव, भारत साहू, मलिक साहू, योगेश जैन, गजेंद्र ठाकुर, लक्ष्मी वैध, कुलेश्वर कश्यप, पुरुषोत्तम नेताम, अरविंद वर्मा, राकेश जैन, रोशन गुप्ता, छबील ठाकुर, परमानंद ठाकुर, परमेश्वर ठाकुर, यशवंत ठाकुर, जाकेश सोनी, संजू, लेमप्रकाश, जितेंद्र, भोलेंद्र, भागेंद्र ठाकुर, बालकू, देवीराम, तानू, दीपक, किशन, खितेश का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *