रायपुर। खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने प्रदेशवासियों को 30 मार्च 2025 से प्रारंभ हो रहे नव संवत्सर 2082, चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।
श्री वर्मा ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि चैत्र नवरात्रि का पर्व आस्था, आध्यात्म और शक्ति का प्रतीक है। सभी हिन्दू भाई-बहन इन 9 दिनों में माँ जगदम्बा की भक्तिभाव से आराधना करतें है। साथ ही इस दिन हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत्सर 2082 प्रारंभ होगा और गुड़ी पड़वा का पर्व भी बढ़ी धूम धाम से मनाया जाएगा।
उन्होंने इस पावन दिवस पर परम् शक्ति माँ दुर्गा से प्रार्थना की है कि उनकी कृपा छत्तीसगढ़ वासियों पर सदैव बनी रहे और प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो।