बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को बिलासपुर में होने वाली सभा और विकास कार्यों के उद्घाटन तथा भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर सरकार और प्रशासन तैयारियों में जुटे हुए हैं। उप मुख्यमंत्री अरुण साव लगातार कार्यक्रम स्थल पर जाकर अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं और सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दे रहे हैं।
आज उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने एक वीडियो संदेश जारी कर छत्तीसगढ़वासियों से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री मोदी की सभा में पहुंचकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करें। उन्होंने छत्तीसगढ़ी में वीडियो में कहा राम-राम, जय जोहार। 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होवत हे, जेमा हजारों करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिलही। आप सभी से अपील है कि बड़ी सभा में पहुंचकर प्रधानमंत्री जी के संदेश को सुनें।
इसके साथ ही उन्होंने हिंदू नववर्ष और नवरात्रि की भी शुभकामनाएं दीं।