सुकमा एनकाउंटर पर अमित शाह का बड़ा बयान, 16 नक्सलियों को ढेर करने पर सुरक्षा बलों को सराहा

रायपुर। सुकमा एनकाउंटर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने सुरक्षा बलों की कड़ी मेहनत की सराहना की और नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में सरकार के संकल्प को फिर से दोहराया। उन्होंने कहा हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक और बड़ा स्ट्राइक करते हुए 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया और स्वचालित हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए पूरी तरह से संकल्पित हैं।

अमित शाह ने हथियार रखने वालों से अपील करते हुए कहा हथियार और हिंसा से कोई बदलाव नहीं आ सकता। केवल शांति और विकास ही असली बदलाव ला सकते हैं।

सुकमा में माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता

सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सुकमा के केरलापाल थाना क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को अभियान शुरू किया। इस अभियान के दौरान आज सुबह से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ हुई।

16 माओवादियों का शव बरामद किया गया, साथ ही INSAS, SLR जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर के सदस्य भी शामिल थे। इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल और आस-पास के क्षेत्रों में अभी भी खोजी अभियान जारी है, और जल्द ही नक्सलियों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *