बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ के उसपरी गांव में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED (Improvised Explosive Device) की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह घायल हो गई। यह IED सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाया गया था, लेकिन इसमें एक निर्दोष ग्रामीण महिला घायल हो गई।
घायल महिला का बायां पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और उसे तुरंत भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है।
घटना की सूचना मिलने के बाद भैरमगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल पर सर्चिंग ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है और क्षेत्र में अलर्ट मोड पर है।