0 नगर की सीयाराम सेना कर रही भव्य आयोजन
दल्ली राजहरा। छत्तीसगढ़ के मध्य में स्थित धार्मिक नगर दल्ली राजहरा में चैत्र पंचमी से नवमी तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किया जाएगा जिसमें प्रमुख रूप से श्री हनुमान जी मंदिर जीर्णोद्धार पश्चात श्री हनुमान जी एवं श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य समारोह चार दिनों तक चलेगा। इस कार्यक्रम को भव्यता से मनाने श्रद्धालुजन जुटें हुए हैं।
दल्ली राजहरा की सामाजिक संस्था सियाराम की सेना से जुड़े प्रमुखों के अनुसार चैत्र शुक्ल पंचमी से नवमी तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे । जिसके तहत् 02 अप्रैल 2025 चैत्र शुक्ल पंचमी बुधवार को कलश यात्रा व प्रायश्चित कर्म होंगे।इसी प्रकार दूसरे दिन 03अप्रैल 2025चैत्र शुक्ल षष्ठी दिन गुरुवार ,पंचांग पूजन – मंडप,प्रवेश वेदी पूजन जलाधिवास के कार्यक्रम होंगे। तिसरे दिवस 04 अप्रैल 2025 को चैत्र शुक्ल सप्तमी दिन शुक्रवार को वेदी पूजन ,पुष्पाधिवास, पत्राधिवास,फलाधिवास ,अन्नाधिवास व मिष्ठानाधिवास होगा। चौथे दिन05 अप्रैल 2025चैत्र शुक्ल अष्टमी दिन शनिवार को वेदी पूजन,महास्नान ,शय्याधिवास व महान्यास अनुष्ठान होंगें । पांचवें दिवस 06 मार्च 2025 चैत्र शुक्ल नवमी दिन रविवार को भगवान श्री रामलला जन्मोत्सव है।उस दिन भगवान श्री राम की प्राण -प्रतिष्ठा, महाअभिषेक ,हवन व पूर्णाहुति होगी। इसी दिवस महाभंडारा दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा।
इस कार्यक्रम को भव्यता देने श्रद्धालुजनों द्वारा एक टीम का गठन किया है जिसके तहत् शिबू नायर,अशोक बाम्बेश्वर,प्रमोद तिवारी,संतोष पाण्डेय, विजय जोगदण्ड, प्रदीप कुमार (बबलू),रामकुमार शर्मा (रामू),विवेक मसीह,रोशन पटेल,चन्द्रप्रकाश सिन्हा,सुरज विभार,स्वप्निल तिवारी,जोगेन्द्र ठाकुर,तिलक गोयल,विष्णुदेव सिंह,जसविंदर गिल,परितोष हंसपाल,पप्पू पंजवानी, अजमेल सिंह रंधावा ,प्रमोद चौधरी,संगीता नायर, ममता पाण्डेय, कालिन्दी तिवारी ,विजय लक्ष्मी, श्रुति यादव, लक्ष्मी सिन्हा, नर्मदा सहारे,रूखमणी किसोर,सरिता पटेल,ममता साहु, रोशनी पाण्डेय पुसई बाई साहू,सुभरित उर्वशा, दमयन्ती पावकर कार्यक्रम को भव्यता देने तन -मन-धन से जुटे हुए हैं।