0 तोकापाल में हुआ स्वागत समारोह का आयोजन
तोकापाल। जनपद पंचायत तोकापाल में आज नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान एवं स्वागत समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम तोकापाल (परपा) सामुदायिक भवन में हुआ, जिसमें जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच एवं उपसरपंचों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी गईं। यह आयोजन प्रशासन द्वारा किया गया था, जो क्षेत्र के विकास और समृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। यह कार्यक्रम न केवल नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के स्वागत का अवसर था, बल्कि क्षेत्र के विकास और समृद्धि की दिशा में एक नया अध्याय शुरू करने का भी प्रतीक है। इस आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर क्षेत्रवासियों के कल्याण के लिए कृतसंकल्प हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, मंडल अध्यक्ष सोमारु राम कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी, जिला पंचायत सदस्य कामदेव बघेल, पदमनी कश्यप, जनपद अध्यक्ष रामबती भंडारी, उपाध्यक्ष रितेश दास जोशी, जनपद सदस्य शांति नाग, भानुमती यादव, डिकेश नाग, चंद्रशेखर जोशी, रैतूराम बघेल, लच्छिन यादव, बाबुल नाग, संतोष बघेल,सुनील कुहरामी, चंद्रकांत भंडारी, बलीराम बघेल, बालसिंह ठाकुर, पूरन सेठिया, संतोष ठाकुर, पूरन सिंह कश्यप, उर्मिला गोयल, शिवनंदन पेगड़, विमल पांडेय, बलराम मंडावी और अन्य जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।