मुंगेली में 192 जोड़ों का भव्य सामूहिक विवाह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दिया आशीर्वाद!

रायपुर। मुंगेली के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आज ऐतिहासिक सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन हुआ, जहां 192 जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लेकर नए जीवन की शुरुआत की। मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत हुए इस आयोजन में पूरे इलाके में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई।

शाही अंदाज में निकली बारात, भव्य स्वागत!
बाजे-गाजे के साथ दूल्हों की शाही बारात निकली, जिसे देखकर पूरा माहौल शादी के उल्लास से भर उठा। जब बारात कार्यक्रम स्थल पहुंची, तो वहां दूल्हों का भव्य स्वागत किया गया। हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने इस ऐतिहासिक आयोजन का आनंद लिया।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पत्नी संग दिया नवदंपतियों को आशीर्वाद

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उप मुख्यमंत्री अरुण साव अपनी धर्मपत्नी मीना साव के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा गरीब परिवारों की आर्थिक समस्याओं को हल करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। विवाह और इलाज जैसे बड़े खर्च अब सरकार उठा रही है, ताकि कोई भी परिवार बोझ तले न दबे।

सरकार का तोहफा: हर जोड़े को मिला 50 हजार का उपहार!

राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक जोड़े को 35-35 हजार रुपए का चेक और 15 हजार के उपहार दिए गए। विधायक पुन्नूलाल मोहले ने भी नवविवाहितों को शुभकामनाएँ दीं और सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

बड़े अधिकारियों की मौजूदगी, भव्य बना आयोजन!

इस खास मौके पर कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, वनमंडलाधिकारी संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। वर-वधू के परिवारों ने इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए सरकार का आभार जताया।

ऐसे ही होती रहेगी जरूरतमंदों की मदद – अरुण साव

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रही है आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी—हर जरूरी सुविधा के लिए सरकार काम कर रही है। आने वाले समय में और भी ज्यादा परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस भव्य आयोजन ने न केवल 192 परिवारों के सपने पूरे किए बल्कि यह साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़ सरकार गरीबों के लिए नई उम्मीद की किरण बनकर उभरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *