रायपुर में 28 मार्च को सौगात-ए-मोदी का भव्य आयोजन! भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का बड़ा कार्यक्रम, गरीब मुस्लिम परिवारों को मिलेगा तोहफा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 28 मार्च को एक ऐतिहासिक और भव्य आयोजन होने जा रहा है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की अगुवाई में सौगात-ए-मोदी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें गरीब मुस्लिम परिवारों को विशेष सामग्री किट वितरित की जाएगी।

इस विशाल कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उनके साथ छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, विधायक पुरंदर मिश्रा, भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, मोर्चा सह प्रभारी आरिफ खान और रायपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।

गरीब मुस्लिम परिवारों को मिलेगा ‘सौगात-ए-मोदी’ का तोहफा

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम रमजान के पाक महीने में पूरे देशभर में चलाया जा रहा है। रायपुर में 28 मार्च को दोपहर 2 बजे भाजपा जिला कार्यालय (एकात्म परिसर) और फिर 4 बजे वक्फ बोर्ड कार्यालय में जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों को विशेष सामग्री किट का वितरण किया जाएगा।

इसके बाद शाम 6 बजे बैजनाथ पारा में मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों के साथ भव्य इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग, भाजपा नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे।

भव्य स्वागत के लिए पूरी तैयारी, मीडिया को संबोधित करेंगे सिद्दीकी

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी 28 मार्च को दोपहर 1:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे, जहां भाजपा एवं मोर्चा के पदाधिकारी गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे भाजपा जिला कार्यालय, एकात्म परिसर में पत्रकार वार्ता होगी, जहां वह इस कार्यक्रम और भाजपा की अल्पसंख्यक नीतियों को लेकर अपनी बात रखेंगे। इसके बाद 2:30 से 4:00 बजे तक जरूरतमंद मुस्लिमों को सामग्री किट वितरित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *