रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बेंगलुरु में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम को शानदार तरीके से समाप्त कर रायपुर लौटे। रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की और महादेव सट्टा एप मामले में CBI के रेड पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी।
सीएम साय ने कहा, भूपेश बघेल के पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है, इसलिए वो बेतुके बयान दे रहे हैं। महादेव सट्टा एप मामले में CBI जांच कर रही है और यह सबको पता है कि कैसे छत्तीसगढ़ के युवाओं को सट्टे की लत में धकेल दिया गया था। उन्होंने यह भी कहा भूपेश बघेल को कोई ठोस बात नहीं मिलती, इसलिए वे इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। इसमें चाहे कोई भी हो, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा और कांग्रेस के करीबी होने का सवाल ही नहीं उठता, जांच पूरी होने के बाद सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम साय ने बैंगलुरु में हुए इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा। उन्होंने कहा हमने छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति की जानकारी दी और निवेशकों को आकर्षित करने में सफलता पाई। 3700 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव मिला है और कई कंपनियों से एमओयू हुआ है। इंजीनियरिंग और आईटी सेक्टर में नए उद्योग स्थापित होंगे, जो छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
सीएम ने आगे कहा नई उद्योग नीति के लागू होने के बाद अब तक 4 लाख 40 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं, जिसमें ग्रीन एनर्जी और फ्रूट प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्र शामिल हैं। यह हमारी नीति की सफलता का प्रतीक है।