0 ठेले खोमचे वाले व्यापारी हो रहे हैं परेशान
जगदलपुर। शहर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व्यावसायिक परिसर से लगे क्षेत्र में वर्षों से पानी की समस्या बनी हुई थी। महापौर संजय पांडे ने क्षेत्र के दुकानदारों से किए गए वादे को पूरा करते हुए वहां बोर करवा दिया है। इससे क्षेत्र के दुकानदारों में पानी की समस्या दूर होने की खुशी है, लेकिन बोर कराने के 7 दिन बाद भी बोर से निकले कीचड़ और मलबे की सफाई नहीं कराई गई है। इससे क्षेत्र के दुकानदार परेशान हैं। उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। चाय और पान के ठेले भी 6–7 दिनों से बंद हैं। एक दो पान ठेले ही संचालित हो रहे हैं।
सोमवार सुबह सफाई के लिए जेसीबी पहुंची थी इससे क्षेत्र के दुकानदारों में खुशी के लहर दौड़ गई थी, लेकिन जेसीबी ऑपरेटर ने जेसीबी और ट्रक गंदा होने की बात कहते हुए पूरे कीचड़ की सफाई नहीं की और काम अधूरा छोड़कर चला गया। इससे क्षेत्र के व्यवसायियों में नाराजगी है। उनका कहना है कि सफाई नहीं होने से उनका व्यवसाय विगत 6 –7 दिनों से बंद पड़ा हुआ है, उन्हें जीवन यापन करने में परेशानी हो रही है।