जगदलपुर से ठाकुरनगर के बीच 26 से चलेंगी विशेष ट्रेनें

जगदलपुर। यात्रियों को आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे ने जगदलपुर और ठाकुरनगर के बीच कोरापुट, रायगढ़ व संबलपुर के रास्ते विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
ट्रेन संख्या 08563 जगदलपुर- ठाकुरनगर स्पेशल 26 मार्च को जगदलपुर से 8 बजे रवाना होगी जो 10 बजे कोरापुट पहुंचेगी और 10.25 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रायगढ़ 13.45 बजे आगमन और 14.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.45 बजे ठाकुरनगर पहुंचेगी। वापसी में 28 मार्च को ट्रेन संख्या 0856428 शाम 6 बजे बजे ठाकुरनगर से रवाना होगी जो अगले दिन 2.40 बजे रायगडा पहुंचेगी और 3.05 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कोरापुट शाम 7.25 बजे आगमन और 7.50 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 10.45 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज जयपुर, कोरापुट, रायगडा, सिंगापुर रोड, मुनिगुडा, केसिंगा, टिटलागढ़, बलांगीर, बारागढ़ रोड, संबलपुर, झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर, अंदुल, भटनागर जादलपुर और ठाकुरनगर के बीच है। ट्रेन में द्वितीय एसी-1, तृतीय एसी-2, स्लीपर-6, सामान्य द्वितीय श्रेणी-4 और दिव्यांगजन-सामान द्वितीय श्रेणी कोच-2 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *