जगदलपुर के शहीद पार्क में पार्क ग्रुप के सदस्यों ने किया पौधरोपण

०  हरियाली से आच्छादित करने का उठाया बीड़ा 
जगदलपुर। शहर की धरोहर शहीद पार्क को हरियाली से पूर्ण करने का संकल्प शहीद पार्क ग्रुप ने लिया है। इसी के तहत ग्रुप के सदस्यों ने पार्क में पौधरोपण किया है। जगदलपुर शहर के मध्य में स्थित शहीद पार्क में शहीद पार्क ग्रुप के सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया। ज्ञात हो कि शहीद पार्क में सुबह और शाम को जगदलपुर के नागरिकों के साथ ही आसपास के भी ग्रामीण बड़ी संख्या में स्वास्थ लाभ, योग करने और पैदल चलने आते हैं। आमतौर पर शहरवासी परिवार के साथ समय व्यत्ति करने पार्क में आते हैं। इसी को देखते हुए शहीद पार्क ग्रुप के सदस्यों ने शहीद पार्क में खूबसूरत पौधों का रोपण का कार्य शुरू किया है। पार्क में पूर्व से मौजूद पौधों को भी खाद पानी देकर उनका संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य पार्क ग्रुप के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है। ताकि शहर वासियों को स्वच्छ व हरियाली से परिपूर्ण वातावरण शहीद पार्क मिल सके। पौधा रोपण के दौरान मौजूद रहे शहीद पार्क ग्रुप के सदस्य योगेश त्रिपाठी, अविनाश श्रीवास्तव, महेंद्र महापात्र और मस्तान ने बताया कि शहीद पार्क के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए शहर के नागरिकों से श्रम दान के माध्यम से सहयोग लेते हुए लगातार कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में पार्क में मौजूद पेड़ों पर पंछियों के लिए घोसले बनाकर दाना- पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी, जिससे पार्क में और भी अधिक सुंदर पक्षियों की तादाद में वृद्धि होगी। शहीद पार्क में मौजूद पेड़ों के साथ छोटे-छोटे सुंदर पौधों का भी संवर्धन बेहद जरूरी है। इस हेतु पार्क ग्रुप द्वारा लगातार प्रतिदिन खाद पानी दिया जा रहा है जिससे उन पौधों में अब नई पत्तियों के साथ फूल खिलने लगे हैं। पौधरोपण में दिनेश साहू, संतोष महंती, शेखर यादव, शिवा राव, जितेंद्र श्रीवास्तव, राकेश दास, मिनेश पांडे, नवीन गुप्ता, अनिल पटेल, धनंजय सिम्हा, कृष्णा देवांगन, तरुण चौधरी, लाला, अर्जुन मानिकपुरी, अनिल ठाकुर, रोमा राव, कृष्णा राव सहित शहीद पार्क ग्रुप के अन्य सदस्य एवं नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *