रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग में करीब 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी क्लर्क आकाश श्रीवास्तव को आखिरकार रायपुर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। विभागीय जांच में खामियां सामने आने के बाद, अपर संचालक ने सरस्वती नगर पुलिस थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
जानकारी के अनुसार, आकाश श्रीवास्तव, जो उच्च शिक्षा विभाग के रीजनल ऑफिस में ग्रेड 2 क्लर्क के पद पर तैनात था, ने 2023 से 2025 के बीच सरकारी राशि को अपने और अपने रिश्तेदारों के खातों में फर्जी तरीके से जमा कर लिया और फिर उसे निजी उपयोग के लिए निकाल लिया।
जब विभाग को इस धोखाधड़ी का पता चला, तो 11 मार्च को उसे निलंबित कर दिया गया, और 18 मार्च को उसके खिलाफ सरस्वती नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। आकाश श्रीवास्तव ने सुनियोजित तरीके से शासकीय धन को अपने व अन्य खातों में जमा कर, बाद में उसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया। इसके अलावा, उसने दो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के खातों में भी धन जमा कर, बाद में उन्हें ट्रांसफर करवा लिया।