पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों का जल्द होगा भुगतान, सॉफ्टवेयर अपडेट

० सॉफ्टवेयर की खराबी दूर करने के बाद ठेकेदारों को मिलेगा 200 करोड़ रुपये का भुगतान
०  लेप्स होने से बचेंगे केंद्र से मिले अरबों रुपये

(अर्जुन झा) जगदलपुर। बस्तर संभाग के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के ठेकेदारों का बकाया 200 करोड़ रुपये का भुगतान अब जल्द किया जाएगा। विभाग द्वारा सॉफ्टवेयर की तकनीकी खराबी दूर कर दी गई है और अब बकाया भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इससे केंद्र सरकार से मिले अरबों रुपये के लेप्स होने का खतरा भी टल गया है।

केंद्रीय योजना रूरल रोड प्रोजेक्ट-2 के तहत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बस्तर में सड़कों, पुल-पुलियाओं का निर्माण कराया जा रहा है। इस परियोजना के तहत ठेकेदारों को लंबे समय से बकाया राशि नहीं मिल पा रही थी, जिसके कारण काम में रुकावटें आ रही थीं और ठेकेदार, मजदूर, कर्मचारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे थे। बस्तर के नारायणपुर, कांकेर, बीजापुर और कोंडागांव जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण काम ठप पड़ा था।

लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ विजय कुमार भतपहरी ने बताया कि सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी खराबी की वजह से ठेकेदारों के भुगतान में देरी हो रही थी, लेकिन अब सॉफ्टवेयर अपडेट कर लिया गया है और भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही सभी ठेकेदारों को उनके बकाया रुपये मिल जाएंगे।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक, 31 मार्च से पहले सभी ठेकेदारों को उनका बकाया भुगतान मिल जाएगा। इससे बस्तर संभाग में चल रहे कई विकास कार्यों को गति मिलेगी और क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *