जगदलपुर। बस्तर जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ व गिरफ्तारी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी प्रवीण भारती के पर्यवेक्षण में निरीक्षक अमित पद्मशाली थाना प्रभारी भानपुरी की टीम ने ग्राम नंदपुरा में 15 पेटी गोवा शराब बरामद की है। यह मध्यप्रदेश निर्मित शराब है और इसकी कुल कीमत एक लाख रुपए बताई गई है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
भानपुरी पुलिस को सूचना मिली थी कि नंदपुरा गांव में माता मंदिर के पीछे कुछ व्यक्ति खेत बाड़ी में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु डंप करके रखे हैं। इस सूचना पर टीम गठित कर मौके के लिए रवाना किया गया। मुखबिर के बताए स्थान ग्राम नंदपुरा में माता मंदिर के पीछे पहुंचकर खेत बाड़ी में छापा मारा गया। रेड के दौरान दीपेंद्र मौर्य पिता संतो मौर्य जाति भतरा उम्र 24 वर्ष साकिन बनियागांव ब्राम्हण पारा को पकड़ा गया। उसके अड्डे से मध्यप्रदेश राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब गोवा व्हीस्की की 15 पेटियां कुल 750 नग पौव्वे बरामद किए गए।इसके एक प्लास्टिक थैले से गोवा व्हीस्की के 7 नग पौव्वे अलग से मिले। बरामद शराब की कीमत 1 लाख 2 हजार 195 रूपए है। इसके साथ ही एक मोटर सायकल सीजी 17 एलबी 6312 और एक विवो कंपनी का मोबाईल फोन को भी पर जप्त किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर विवेचना की जा रही है। इस कार्रवाई निरीक्षक अमित पद्मशाली थाना प्रभारी भानपुरी, उप निरीक्षक शत्रुघन नाग, प्रधान आरक्षक राधेलाल कोर्राम, सुंदर बघेल, बबलू ठाकुर, आरक्षक प्रेमू वर्मा, महेंद्र शोरी, संदीप सलाम, छबिलाल सोम, अशोक खाखा, गौरीशंकर बघेल का योगदान रहा।