जगदलपुर। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत आज समूचे बस्तर जिले में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया।तोकापाल विकासखंड के भड़ीसगांव के परीक्षा केंद्र में सांसद महेश कश्यप, कलेक्टर हरिस एस., जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल, जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी पहुंचे। सांसद, कलेक्टर और डीईओ ने बुके भेंट कर महिला परीक्षार्थियों का स्वागत किया।