कोरबा। जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसगई में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भीषण घटना उस समय हुई जब एक परिवार बकरा भात कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सोनगुड़ा गांव से कोसगई आया था।
आंधी-तूफान के दौरान जब परिवार के सदस्य पेड़ के नीचे शरण ले रहे थे, अचानक आकाशीय बिजली गिरी और वह इसकी चपेट में आ गए। हादसे में 27 वर्षीय कुमार और 35 वर्षीय नंदलाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
सूचना मिलने पर 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस और प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही है, जबकि संबंधित थाना को सूचना दी गई है। यह हादसा इलाके में आकाशीय बिजली से होने वाली त्रासदी को लेकर गंभीर चेतावनी देता है।